
UP news
अयोध्या में उतरेंगे विमान, एयरपोर्ट के लिए जल्दी शुरू होगा टर्मिनल का निर्माण
अयोध्या में मंदिर निर्माण के साथ पर्यटकों की सुविधा को लेकर भी तैयारी तेज कर दी गई है. अयोध्या में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जल्दी ही नए टर्मिनल का निर्माण काम शुरू हो जाएगा. अयोध्या में करीब छह से आठ महीने में परिचालन शुरू कराने का लक्ष्य है. पहले चरण में एटीआर 72/क्यू 400 वायुयान तथा बाद में एअर बस-321 और बोइंग 777-300 वायुयानों के अनुसार निर्माण किया जाएगा.
भारत सरकार के नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह करोला ने रविवार को प्रस्तावित श्रीराम एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने एयरपोर्ट (Airport) के लिए अधिग्रहीत होने वाली जमीन का नक्शा देखा और जल्दी ही एयरपोर्ट का निर्माण शुरू होने का दावा किया. उन्होंने एयरपोर्ट का रन-वे दो किलोमीटर तक किए जाने की बात कही. इस मौके पर सचिव नागरिक उड्डयन सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 7 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं. कुशीनगर और बरेली एयरपोर्ट उड़ानों के लिए तैयार है. इसके अलावा 12 अन्य एयरपोर्ट का विकास कार्य चल रहा है. आगरा में 50 एकड़ एवं सहारनपुर 64 एकड़ भूमि एयरपोर्ट के विकास के लिए खरीद कर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को उपलब्ध कराई जा चुकी है.
छह से आठ महीने में परिचालन शुरू कराने का लक्ष्य
अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम एयरपोर्ट का जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा. ये एयरपोर्ट 600 एकड़ की जमीन पर प्रस्तावित है. जिला प्रशासन जमीनों के अधिग्रहण में लगा हुआ है. जल्द ही जमीन अधिग्रहण कर एयरपोर्ट अथॉरिटी को जमीन हैंड ओवर कर दी जाएगी, जिसके बाद अयोध्या में एयरपोर्ट का निर्माण जल्दी ही शुरू हो जाएगा. अयोध्या एयरपोर्ट का विकास एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं प्रदेश सरकार के समन्वय से कराया जाना है. करीब 6 से 8 महीने में उडा़न भरने की उम्मीद है.
रामनगरी के प्रस्तावित एयरपोर्ट पर केंद्र और प्रदेश सरकार का फोकस जिस तरह से है, उससे ऐसा लगता है कि अयोध्या की ये परियोजना सबसे पहले लोगों के लिए खुल जाएगी. इस एयरपोर्ट से 2021 की श्रीराम नवमी से विमान उड़ान भरना शुरू कर सकते हैं. बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस एयरपोर्ट को बोइंग 777 विमानों के योग्य बनाने के लिए रन-वे की लंबाई दो किलोमीटर करने का निर्देश दिया था.