
UP news
अलीगढ़ : शादाब ने किया कुछ ऐसा, सीएम योगी ने किया सम्मानित, पीएम ने की बात
अलीगढ़ । प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता व शहर के जमालपुर निवासी मोहम्मद शादाब को शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। इन्हें 51 हजार रुपये, एक टैबलेट व एक किताब उपहार बतौर दी। लखनऊ स्थित सीएम आवास पर यह कार्यक्रम हुआ। इस दौरान शादाब के साथ उनकी मां व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
पिछले दिनों केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बच्चों, व्यक्तियों और संस्थाओं से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 के लिए नामांकन आमंत्रित किए थे। यह पुरस्कार ऐसे बच्चों को दिया जाता है जो असाधारण क्षमताओं के धनी हों या जिन्हेंं नवाचार, शैक्षणिक, खेल, कला और संस्कृतिक और समाज सेवा में पहचान मिली है। इसी के तहत प्रदेश के पांच बच्चों का चयन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के लिए हुआ है। इसमें अलीगढ़ के शादाब भी शामिल थे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग से बातचीत भी की। शिक्षा काे लेकर अनुभव साझा किए।
इसके बाद अब चार दिन पहले शासन से एक आदेश आया है। इसमें शादाब को सीएम कार्यालय पर आमंत्रित ेकिया गया। अब शनिवार को शादा परिवार समेत यहां पहुंचे। सीएम योगी ने इन्हें यहां पर सम्मानित किया। उपहार के तौर पर 51 हजार रुपये, एक टैबलेट व एक किताब दी गई। इस दौरान अलीगढ़ से एसीएम प्रथम बी अंजुम, जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह व अन्य मौजूद रहे। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि शादाब को लखनऊ लाने व ले जाने की व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गई थी। अब देर रात तक वहां से वापसी होगी। शादाब ने इस सम्मान के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है।