
UP news
आजमगढ़ : बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, गोली लगने के बाद बदमाश गिरफ्तार
आजमगढ़ । जिले के बिलरियागंज और दीदारगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार की देर रात 25000 का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्त में आया 25000 का इनामी एटीएम क्लोनर है। डी-71 गैंग का लीडर बताया गया है। पकड़े गए बदमाश का नाम नवीन गौतम बताया जा रहा है। पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी। इसके पास से पुलिस ने मोटरसाइकल, तमंचा व कारतूस तथा पांच एटीएम कार्ड व रुपया बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, दीदारगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह बैरकडीह नेवादा मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान हुब्बीगंज की तरफ से आती मोटरसाईकिल को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वो भागने लगा। सूचना पर थानाध्यक्ष बिलरियागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने भी अंबारी से शाहगंज बैरकडीह मार्ग पर घेर लिया।
खुद को घिरता हुआ देखकर एक बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जबाबी फायरिंग में अभियुक्त के दाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा।
पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम नवीन गौतम पुत्र सोचन निवासी भादो थाना दीदारगंज बताया। कब्जे से पांचएटीएम कार्ड, 1230 रुपया और एक तंमचा बरामद हुआ है। मोटरसाईकिल भी बरामद हुई है। आरोपी के ऊपर 15 मुकदमे दर्ज हैं।