Headlines
Loading...
बागपत : सिटी प्लाजा में पहुंचे आप सांसद संजय सिंह , देशहित से जुड़े कई मुद्दों पर की चर्चा

बागपत : सिटी प्लाजा में पहुंचे आप सांसद संजय सिंह , देशहित से जुड़े कई मुद्दों पर की चर्चा

इनपुट - विवेक जैन 
बागपत। जिले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह बागपत के सिटी प्लाजा में पहुंचे, यहां पर उनका सिटी प्लाजा के मालिक एवं प्रमुख समाजसेवी हाजी यासीन ने स्वागत किया और उनके साथ कई मुद्दों पर चर्चा की।

इस मौके पर संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी पूरी तरह मनमानी चला रही है, जिस कारण आज किसान अपने घर परिवार को छोड़कर खुले आकाश के नीचे सड़कों पर आंदोलन कर रहा है। बताया कि इस आंदोलन में अभी तक दो सौ से अधिक किसान अपनी कुर्बानी दे चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है। 

सरकार किसानों के ऊपर जबरदस्ती कृषि कानून को थोपना चाहती है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। बताया कि तीनों कृषि कानून के विरोध में जल्द ही आम आदमी पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विशाल महापंचायत करेगी, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे। इस मौके पर सोमेंद्र ढाका, मोमीन ठेकेदार, प्रदीप ढाका, प्रदीप कुमार, मनीष विश्वकर्मा, इंद्रपाल, नगमा, बागीश भारद्वाज आदि रहे ।