
UP news
वाराणसी राल्हूपुर बंदरगाह व्यापार की संभावना तलाशने आज काशी आएगी बांग्लादेश की टीम।
वाराणसी। बांग्लादेश से राल्हूपुर बंदरगाह पर जो टीम आ रही है उसमें 6 सदस्य हैं जिनमें बांग्लादेश शिपिंग मंत्रालय के संयुक्त सचिव मोनेमुल हक, वाणिज्य मंत्रालय के उपसचिव सोलिम हुसैन, सेफ्टी ट्रैफिक मैनेजमेंट विभाग के निदेशक मोहम्मद रफीकुल इस्लाम, इनलेंड वॉटरलेंड वॉटरवेज ट्रैफिक अथॉरिटी बांग्लादेश के अधीक्षण अभियंता रजादूर रहमान, एमएस रहमान, शिपिंग लाइंस के संचालक रकीबुल आलम व विंड सिर्फ कारपोरेशन के संचालक वसीम अहमद शामिल हैै।
यह टीम भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार की संभावनाएं तलाशी की. इस कार्य में जो भी अड़चनें होंगी उन्हें दूर करेगी. व्यापार को और आगे बढ़ाने के लिए सुविधाएं भी विकसित करने को लेकर रणनीति तय करेगी. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें तो टीम यहां लगे उपकरणों की जांच करेगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वर्णम परियोजनाओं में से एक बंदरगाह मूर्त रूप ले चुका है.बंदरगाह के समीप ही व्यापारियों की सुविधा के लिए 100 एकड़ में फ्रेट विलेज बनाने के लिए भी भूमि का चयन किया जा रहा है बनारस से हल्दिया के बीच गंगा नदी में देश का पहला जलमार्ग बनाया गया है।