Headlines
Loading...
भदोही : एक महिला की हत्या कर फेंकने वाले सुपारी किलर सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार

भदोही : एक महिला की हत्या कर फेंकने वाले सुपारी किलर सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार

भदोही । जिले के क्राइम ब्रांच और कोइरौना पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को नेवाजीपुर मोड़ के पास से सुपारी किलर सहित चार हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन और अवैध तमंचा बरामद किया गया। पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

पुलिस कार्यालय में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि 20 फरवरी को महिला की हत्या कर शव को दरवांसी के पास सरसों के खेत में फेंक दिया था। घटना के अनावरण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा और पुलिस क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा के नेतृत्व में टीम लगाई गई थी। टीम ने वाराणसी के लोहता गांव निवासी उमाशंकर, धर्मेंद्र कुमार, इस्लामपुर भदोही निवासी नियाज पुत्र महबूब और रसीद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपित धर्मेंद्र ने बताया कि मृतक महिला से उसका प्यार हो गया था। परिवार को बगैर बताए ही वह 14 फरवरी 2020 को कोर्ट में शादी कर ली थी।

घर वालों को यह रिश्ता स्वीकार नहीं था। उसके पिता उमाशंकर ने महिला की हत्या करने के लिए भदोही के नियाज को 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी। एडवांस के रूप में पहले 10 हजार दे दिया था। 19 फरवरी की रात वह महिला को वाराणसी से कानपुर के लिए निकला था। जब वह मोहनसराय पहुंचा तब नियाज को फोन कर बुलाया था। प्लान के मुताबिक नियाज और रसीद महिला का गला दबाने लगे। उनकी पकड़ मजबूत होने पर वह खुद महिला को पकड लिया। इसके पश्चात दोनों लोग रस्सी से गला दबा दिया। इसके पश्चात शव को किनारे लगाने के लिए दरवांसी में फेंक दिया था। वह आर्मी में लायंस पद पर तैनात है जबकि उसका पिता आर्मी से रिटायर हो चुका है। आरोपित नियाज के खिलाफ भदोही और वाराणसी में नौ आपराधिक मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम में स्वाट प्रभारी विजय प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक खुर्शीद अंसारी, सर्वेश राय, नरेंद्र सिंह आदि थे।