Headlines
Loading...
भदोही : गंगा में स्‍नान के दौरान दो युवक की डूबने से हुईं मौत , पुलिस ने गोताखोरों की मदद से निकाला शव

भदोही : गंगा में स्‍नान के दौरान दो युवक की डूबने से हुईं मौत , पुलिस ने गोताखोरों की मदद से निकाला शव

भदोही। जिगना क्षेत्र के मिश्रपुर गंगा घाट पर नहाते समय मंगलवार को दो छात्र आकाश (17) पुत्र बसंतलाल निवासी मांडा खास जनपद प्रयागराज व सत्यम कन्नौजिया (17) पुत्र रामलाल निवासी हंडिया प्रयागराज डूब गए, जबकि तीसरे छात्र आकाश गुप्ता निवासी देवधर मांडा को बचा लिया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखाेरों को बुलाकर उनकी तलाश शुरू कराई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आकाश का शव बरामद कर लिया गया जबकि सत्यम की तलाश के बाद शाम को उसका भी शव मिल गया। 

प्रयागराज जनपद के मांडा खास निवासी आकाश (17), सत्यम, आशीष चतुर्वेदी निवासी मुलगहा मांडा, तारकेश्वर बिंद निवासी राजापुर मांडा, आशीष गुप्ता देवधर मांडा सहित पांच छात्र कोचिंग संचालक विकास सिंह निवासी देवा मांडा के साथ मंगलवार को भदोही जनपद के कोइरौना थाना क्षेत्र स्थित सीतामढ़ी जा रहे थे। माता सीता का दर्शन-पूजन करने से पहले दो बाइकों पर सवार कोचिंग संचालक सहित सभी छात्र जिगना क्षेत्र के मिश्रपुर पीपापुल के पास रूककर गंगा घाट पर नहाने चले गए। सभी एक साथ स्नान कर रहे थे। इसी बीच आकाश, सत्यम, आशीष किनारे से बढ़कर और अंदर नहाने चले गए।

गहरे पानी में जाने के कारण आकाश, सत्यम व आशीष डूबने लगे। उसी समय कोइरौना थाना क्षेत्र जनपद भदोही निवासी शिवकुमार मल्लाह की निगाह डूबते किशाेरों पर पड़ी। वे तत्काल नाव से उनके पास पहुंचे। आशीष को बचाकर अपने नाव में बैठा लिया। इसके बाद आकाश व सत्यम को बचाने गए तो वे डूब गए। यह देख घाट पर स्नान कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लापता दोनों किशोरों की तलाश शुरू कराई तो गोताखोरों ने देर शाम तक गंगा से दोनों शव बाहर निकाल लिया है।