Headlines
Loading...
वाराणसी के गंगा घाट पर पहुंचा क्रूज जहाज पर्यटन मंत्री ने की आज अगवानी।

वाराणसी के गंगा घाट पर पहुंचा क्रूज जहाज पर्यटन मंत्री ने की आज अगवानी।



वाराणसी। काशी के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से दूसरा क्रूज़ जलयान गंगा की लहरों पर उतारने के लिए गोवा से मंगवाया गया है यह क्रूज़ जलयान गोवा से गत 23 नवंबर 2020 को काशी के लिए रवाना हुआ था इस क्रूज जलयान को एक माह के अंदर काशी पहुंचना था लेकिन खराब मौसम कोहरा और रास्ते की सटीक जानकारी ना होने के कारण यह जलयान कोलकाता उड़ीसा पटना गाजीपुर के रास्ते शनिवार को काशी के राम नगर टर्मिनल पर पहुंचा यहां से बनारस सीमा में प्रवेश करने पर जिसने भी इस जलयान को देखा तो उसे रुक कर निहारा जाने लगा. पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगाए गए इस क्रूज़ जलयान में बैठकर सैलानी सीधे मंदिर की खूबसूरती को देख सकेंगे।

इस दो मंजिलें गुरु जलयान में एक साथ 100 पर्यटक के बैठने की व्यवस्था है निचली मंजिल पूरी तरह वातानुकूलित है इस जलयान की खासियत यह है कि चारों तरफ से यह जलयान खुला हुआ है जिससे पर्यटकों को गंगा और घाटों की सुंदरता निहारने में आसानी होगी. यह क्रूज़ जलयान काशी के राजघाट से लेकर अस्सी घाट तक संचालित किया जाएगा इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से टिकट काउंटर पहले ही तैयार करा दिए गए हैं।

इस संबंध में राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर आरबी सिंह ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय के प्रसाद योजना से 10.71 करोड़ रुपए की लागत से मंगाए गए स्क्रूज जले जान को अस्सी और राजघाट के बीच संचालित करने की योजना है दोनों घाटों पर टिकट काउंटर के साथ पर्यटक को के बैठने की व्यवस्था की गई है. संचालन को लेकर जल्द ही जिला प्रशासन के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की जाएगी उन्होंने बताया कि जलयान में अभी कुछ काम शेष है उसे शीघ्र ही पूरा करा लिया जाएगा।