
UP news
वाराणसी : सर्राफा कारोबारी से लूट के प्रयास में असफल बदमाशों ने दो राउंड की फायरिंग
वाराणसी । रोहनिया थाना क्षेत्र में लूट की घटना में असफल होने पर बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफ कारोबारी सतीश सोनी से लूट का प्रयास किया।
बता दें कि हर दिन की तरह मंगलवार को सतीश सोनी का सतीश ज्वैलर्स और श्रद्धा साड़ी कलेक्शन की दुकान के निकट ही स्थित पान की दुकान पर ग्राम प्रधान अशोक यादव से वार्ता के बाद मंगलवार शाम 6 बजकर 54 मिनट पर बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफ कारोबारी सतीश सोनी से लूट का प्रयास किया।
शोर मचाने पर गांव के लोग दौड़े तो वे फायरिंग करते हुए बदमाश भाग निकले। पुलिस पूछताछ के बाद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
वहीं कर्माजीतपुर के सतीश सोनी की लठियां में आभूषण की दुकान है। दुकान से घर जाते समय उनका बाइक नंबर UP-65-BD-8408 ( बजाज डिस्कवर ) का पीछा कालेेेे रंग केे स्प्लेंडर बाइक सवार ने मुंह बांधे दो युवक पीछा करने लगे। जो अमरा प्राथमिक विद्यालय के पास रोककर बाइक सवारों ने बैग में रखे डेढ़ किलो चांदी के आभूषण एवं नगदी छीनने का प्रयास किया तो सतीश ने शोर मचाया।
तब गांव के लोग दौड़ पड़े। अपने को घिरता देख बाइक सवार बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की और चितईपुर की तरफ भाग निकले। कारोबारी सतीश सोनी के बैग में गहने और नगदी भी थे।
इस मामले के संबंध में केसरी न्यूज़24 टीम ने इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बातचीत किया तो उन्होंने बताया कि पूछताछ के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीओ सदर डा. राकेश कुमार मिश्रा ने भी जल्द से जल्द अभियुक्त की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया ।
इनपुट : अरुण कु. सिंह ( का . को . क . व्यापार समिति अध्यक्ष )