Headlines
Loading...
चंदौली :  आप का महंगाई के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन ,  खून से पीएम मोदी को लिखा खत ,  तो कोई ब्लड के बदले पेट्रोल खरीदना चाहा

चंदौली : आप का महंगाई के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन , खून से पीएम मोदी को लिखा खत , तो कोई ब्लड के बदले पेट्रोल खरीदना चाहा

चंदौली । जिले में महंगे पेट्रोलियम पदार्थों के लगातार मूल्य वृद्धि को लेकर विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। इस क्रम में बुधवार को चंदौली जिले में आम आदमी पार्टी ने भी विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन का एक अनोखा तरीका देखने को मिला। एक तरफ जहां कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से पत्र लिखकर बढ़ते डीजल पेट्रोल और रसोई गैस के दाम कम करने की गुहार लगाई तो वहीं कुछ कार्यकर्ता ग्लूकोज की बोतल की तरह खून की बोतल लटकाकर पेट्रोल खरीदने पंप पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाए। आम जनता इसका जवाब चुनाव में जरूर देगी।

चंदौली में आज आम आदमी पार्टी ने कई जगह प्रदर्शन किया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में पार्टी के प्रवक्ता संतोष पाठक के नेतृत्व में कार्यकर्ता एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे और वहां अपने खून से बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि पर लगाम लगाने के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा है। वहीं सकलडीहा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पेट्रोल पंप पर खून के बदले पेट्रोल लेने पहुंच गए। जिससे कुछ देर के लिए पेट्रोल पंप पर अफरा तफरी मच गई।


प्रवक्ता संतोष पाठक ने कहा कि योगी सरकार और केंद्र के मोदी सरकार लगातार पेट्रोलियम पदार्थों पर GST और वैट बढ़ा रही है। जिसके कारण पेट्रोल और डीजल के साथ ही रसोई गैस के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं। लोगों का जीना दूभर हो गया है। दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी महंगी होती जा रही हैं। केंद्र सरकार बढ़ती मूल्य वृद्धि वापस ले और इस पर लगाम लगाए। नहीं तो आने वाले चुनाव में आम जनता भाजपा सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।