Headlines
Loading...
चंदौली : रेलवे के अवैध टिकट का धंधा करने वाला अभियुक्त गिरफ़्तार , आरपीएफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता

चंदौली : रेलवे के अवैध टिकट का धंधा करने वाला अभियुक्त गिरफ़्तार , आरपीएफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता

चंदौली । जिले केेेे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की आरपीएफ पुलिस को मंगलवार की शाम एक बड़ी सफलता हाथ ली। टीम ने काली महाल चौराहे पर चल रहे अवैध टिकट बनाने के व्यापार का भंडाफोड़ किया। अचानक छापेमारी कर आरपीएफ ने एक टिकट दलाल को गिरफ्तार करते हुए दो काउंटर, 11 ई टिकट, दो कम्प्यूटर व एक प्रिटर बरामद किया। आरोपित बाकायदा आइआरसीटीसी का लाइसेंस लेकर व्यक्तिगत आइडी से आरक्षित व ई टिकट बनाता था।

 पुलिस ने रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की।उधर अवैध टिकट के कारोबार चलाने वालों में खलबली मच गया। आरपीएफ को सूचना मिली कि काली महल चौराहा स्थित आशिया टूर एंड ट्रेवल्स साइबर में रेलवे के ई-टिकट का अवैध व्यापार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही आरपीएफ व क्राइम ब्रांच की एक टीम निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी करने पहुंची। भारी संख्या में रेल पुलिस को देख स्थानीय लोगों में खलबली मच गई। जवान जब साइबर में पहुंचे तो एक व्यक्ति बैठा मिला। जांच करने पर पता चला कि उसने काफी अवैध टिकट बनाया है। तत्काल आरोपित को हिरासत में लेकर पोस्ट में लाया गया। यहां पूछताछ करने पर बताया कि उसने आइआरसीटीसी से लाइसेंस लिया है। अपनी आइडी पर अवैध टिकट बनाता है। 

आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित काली महाल निवासी वसीम अहमद है। उससे जुड़े और लोगों की तलाश की जा रही है। बताया कि टिकट के अवैध कारोबार करने वालों पर 147 धारा के तहत तीन साल की सजा या दस हजार रुपये जुर्माना लग सकता है। टीम में उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, अच्छे लाल यादव, असलम खान, पवन कुमार, दुर्गेश नंदन शामिल थे।