
UP news
चंदौली : महिला विधायक साधना सिंह के गोद लिए ग्राम मढि़या की नहीं बदली सूरत
चंदौली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान का असर मुगलसराय की विधायक साधना सिंह द्वारा गोद लिए मढि़या गांव में नहीं दिख रहा है। ग्रामीण गलियों में लगे घुटने भरे गंदे पानी से होकर गुजरने को विवश हैं। हालांकि गांव के कुछ हिस्सों में काम कराया गया है, लेकिन कुछ खास परिवर्तन नहीं दिखाई दे रहा है। शासन के निर्देश पर सांसद, विधायक सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने गांवों को गोद लिया है ताकि गांव के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा मुहैया कराने के साथ ही गांव की तस्वीर बदल सके।
गांवों को गोद लेने से ग्रामीणों में आश जगी थी कि अब गांव की सूरत बदल जाएगी। विधायक साधना सिंह ने नियामताबाद विकास खंड के मढि़या गांव को गोद लिया है। विडंबना कि गांव आज तक गांव में जल निकासी की व्यवस्था नहीं कराई गई है। गलियों में बारहों महीने घुटने भर पानी लगा रहता है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। गंदे पानी से होकर ग्रामीण आवागमन करने को विवश हैं।
वही इस मामले में सचिव दिनेश सिंह ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि कर्मियों को लगाकर सफाई करवाई जाती है। लेकिन आम जनता के सामने कोई सफाई का नामोनिशान नहीं है । इससे यही साबित होता है कि यह केवल नाम मात्र खानापूर्ति ही की जाती है ।