
UP news
चंदौली : बेसहारा पशुओं का बदलते मौसम को देखते हुए पशुधन विभाग गंभीर , आश्रय केंद्र में किया स्वास्थ्य परीक्षण
चंदौली /चकिया : जिले में मौसम के बदलते तेवर को देखते हुए बेसहारा पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर पशुधन विभाग गंभीर हो गया है। नगर स्थित पशु आश्रय केंद्र में पशुओं को संतुलित मात्रा में आहार देने के साथ ही मिनरल मिक्चर की खुराक व सोडियम एसिड फास्फेट इंजेक्शन नियमित लगाया जा रहा है। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर आरपी भारती ने पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। फास्फोरस का इंजेक्शन लगाया और मिनरल मिक्सचर पाउडर का छिड़काव किया।
राजकीय पशु चिकित्सालय प्रांगण में स्थापित पशु आश्रय केंद्र में पशुओं की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। फिलहाल 125 पशु आश्रय केंद्र में पल रहे हैं। इन पशुओं को टैग लगाने के साथ ही मुंहपका, खुरपका के टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मौसम में बदलाव होते ही पशुओं में आहार लेने की क्षमता कम हो जाती है। हड्डी कमजोर होने के साथ विभिन्न प्रकार के रोग उत्पन्न होने के आसार प्रबल हो जाते हैं। दिन में तेज धूप और रात में ठंड पड़ने से पशु के पाचन शक्ति में कमी आती है। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने मातहतों को संतुलित आहार दिए जाने का निर्देश दिया। धान व गेहूं का भूसा मिक्स कर खिलाने के साथ ही हरा चारा दिए जाने की बात कही। वरिष्ठ फार्मासिस्ट निजामुद्दीन वारसी, अजीत कुमार, मंजू देवी, जितेंद्र यादव आदि कर्मचारी मौजूद थे।