UP news
चंदौली : मरीजों के अधिकार पर हुईं बैठक , प्राइवेट हॉस्पिटल के मनमाने पर मरीज जानें अपने अधिकार
चंदौली । जिले के नौगढ़ में ग्राम्या संस्थान एवं आक्सफैम की ओर से गुरुवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के अधिकार को लेकर बैठक हुई। समन्वयक नीतू सिंह ने कहा प्राइवेट अस्पतालों में चिकित्सकों की मनमानी किसी से छिपी नहीं है। छोटे रोगों में तमाम जांच, उपचार लंबा कर मरीजों का आर्थिक शोषण करते हैं। उन्हें परेशान किया जाता हैं ।
बेहतर सुविधा के नाम पर केवल उगाही करते हैं , ऐसे ही जनपद में कुछ हॉस्पिटल और जांच सेंटर हैं जो गलत तरीके से लोगों के उपचार के नाम पर शर्मनाक हरकत करते हैं । मैं उनका नाम नही लूंगी , लेकिन यह मरीजों के साथ अक्सर देखा जा रहा है ।
वहीं सुरेन्द्र कुमार ने कहा मरीजों के अधिकार के लिए कानून बना है लेकिन उसका पालन नहीं हो रहा है। गांव के लोगों को इसके लिए जागरूक करने की जरूरत है। इस दौरान चिकित्साधिकारी, आशा, एएनएम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, समेकित जिला बाल विकास परियोजना के ब्लाक अधिकारी समेत प्रभावती, फूलमती, जामवंती, मीरा, रीता, सुनीता, सुमन, शकुंतला, शिवरती, त्रिभुवन व रामबली मौजूद थे।