
चंदौली । मुगलसराय कोतवाली के कटेसर गांव स्थित नलकूप टंकी परिसर से रविवार की रात चोर केबल काट ले गए। इससे आधा दर्जन गांव के 25 सौ घरों में जलापूर्ति ठप हो गई। जल निगम के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। कोतवाली में मामले की तहरीर दी। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। आपूर्ति बाधित होने से लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। हालांकि विभाग का दावा है कि जल्द ही गड़बड़ी को दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।
कटेसर गांव में लगे नलकूप से सेमरा, डोमरी सहित आधा दर्जन गांवों में जलापूर्ति होती है। रात में किसी समय चोर नलकूप टंकी का केबल काट ले गए। सुबह जब लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंचा तो लोग परेशान हो गए। कर्मचारी जब पेयजल के लिए सप्लाई चालू करने पहुंचे तो जानकारी हुई। एक्सईएन हेमंत सिंह ने बताया कि शीघ्र ही तार को लगवा दिया जाएगा।