UP news
चंदौली : नौगढ़ में अपर मंडलायुक्त प्रशासन ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
चंदौली / नौगढ़ : सोनभद्र सीमा से सटे जनपद के बैरगाढ़ गांव में अपर मंडलायुक्त प्रशासन अजय कुमार सिंह ने शनिवार को जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। दो महिलाओं की गोद भराई व दो बच्चों का अन्नप्राशन कराया।
ग्रामीणों ने उनके समक्ष बारी-बारी से अपनी समस्याएं रखीं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत पेयजल व चिकित्सा से अछूते गांव में सुविधाएं पहुंचाने का भरोसा दिलाया। गांव में सरकार की सभी योजनाएं, सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। उप जिला अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्रामीणों की समस्याओं का संज्ञान लें। गांव में कैंप करके सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाए। जो लोग पात्रता की श्रेणी में आते हैं उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अपर आयुक्त ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लाभार्थियों को लाभान्वित करें। चकबंदी व हल्का लेखपाल को निर्देश दिया कि जिस परिवार में मुखिया मृतक हो गए उनके बच्चों की एक सप्ताह में वरासत दर्ज करें। सार्वजनिक स्थान, सरकार संपत्ति, ग्राम सभा की जमीन, पोखरा, तालाब आदि पर किसी का अतिक्रमण है तो उसे तत्काल कब्जा मुक्त कराएं। ग्रामीण आबादी का सर्वे ड्रोन कैमरे की निगरानी में किया जाएगा तथा उन लोगों को घरौनी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
ग्राम प्रधान ने उनके समक्ष पांच साल में हुए विकास कार्यों को पढ़कर सुनाया। गांव में चार विधवा, 16 वृद्धा व एक दिव्यांग पेंशन पेंशन का लाभ ले रहे हैं। खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव, खंड शिक्षा अधिकारी अरविद यादव, निवर्तमान ग्राम प्रधान अखिलेश सिंह, ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार, एडीओ आइएसबी गुरुशरण श्रीवास्तव, एडीओ एजी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।