Headlines
Loading...
Diesel & Petrol Price : तेल की कीमतों में लगी आग, जानें अपने शहर में आज के भाव

Diesel & Petrol Price : तेल की कीमतों में लगी आग, जानें अपने शहर में आज के भाव

नई दिल्ली । पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आज सातवें दिन इसके दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. पेट्रोल और डीजल में कीमतों के बढ़ने का असर कई बातों पर पड़ता है. देश के महानगरों के साथ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में तेल की कीमतों में आग लगी हुई है. पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी को लेकर अन्य शहरों का रेट देखा जाये तो, नोएडा में पेट्रोल 87.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.78 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़कर क्रमशः 87.64 और 79.72 है.

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम
नोएडा में पेट्रोल 87.70 प्रति लीटर और डीजल-79.78 प्रति लीटर है. यूपी के राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 87.64 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल के दाम 79.72 प्रति लीटर है. देहरादून में पेट्रोल की कीमत 88.02 प्रति लीटर है.


इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, महानगरों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 88.99 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 79.35 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया. इस बीच मुंबई में पेट्रोल की कीमत 95.46 और डीजल के दाम बढ़कर 86.34 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए. कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़कर क्रमशः 90.25 रुपये प्रति लीटर और 82.94 रुपये प्रति लीटर पर आ गए, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 91.19 रुपये और डीजल 84.44 रुपये लीटर हो गया. मध्य प्रदेश में प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपये के पार चला गया है.


दरअसल, ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 62 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है, इसकी सबसे बड़ी वजह है अमेरिका में राहत पैकेज की उम्मीद. कोरोना वायरस महामारी के बाद अब दुनिया के आर्थिक हालातों में भी सुधार दिख रहा है, जिससे डिमांड में भी सुधार आया है और ईंधन की मांग बढ़ी है. ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 1.29 डॉलर प्रति बैरल बढ़ कर 62.43 डॉलर प्रति बैरल पर चला गया, दूसरी ओर, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से ड्यूटी में किसी भी तरह की राहत नहीं दिए जाने से भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के ही आसार हैं. ऐसा ही चलता रहा तो पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर के पार जाने में वक्त नहीं लगेगा.


विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं.