Headlines
Loading...
चंदौली के मुगलसराय के टीटीई रेस्ट हाउस में मच्छरदानी पर दिखा जहरीला सांप डीआरएम ने बैठाई जांच।

चंदौली के मुगलसराय के टीटीई रेस्ट हाउस में मच्छरदानी पर दिखा जहरीला सांप डीआरएम ने बैठाई जांच।


चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) मंडल के स्थानीय रेलवे जंक्शन के टीटीई रेस्ट हाउस में गुरुवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक मच्छरदानी पर सांप रेंगता दिखाई दिया। मामला डीआरएम से लेकर रेल मंत्री तक पहुंच गया। डीआरएम ने तत्काल मामले की जांच बैठा दी है। सीनियर डीसीएम को जांच दी गई है।

मुगलसराय मंडल का टीटीई रेस्ट हाउस मुगलसराय स्टेशन के बगल में ही है। ट्रेन लेकर आने के बाद धनबाद के टीटीई विक्रम कुमार रेस्ट हाउस में आराम कर रहे थे। सुबह उनकी नींद खुली तो देखा कि मच्छरदानी के ऊपर सांप है। सावधानी के साथ उन्होंने कर्मचारियों को आवाज दी। जहरीले प्रजाति के सांप को देखकर अफरातफरी मच गई। आसपास अन्य सांप होने की आशंका में लोग भयभीत भी हो गए। मामले की जानकारी ट्विटर पर रेलमंत्री पीयूष गोयल से लेकर जीएम तक पहुंचा दी गई। वहां से निर्देश मिलते ही मुगलसराय से लेकर धनबाद तक के अधिकारी फास्ट हो गए। डीआरएम राजेश पांडेय ने तत्काल जिम्मेदारों को संज्ञान लेने का निर्देश दिया। सीनियर डीसीएम रुपेश कुमार को जांच दी गई है। रेस्‍ट हाउस में आने वाले कर्मचारियों के अनुसार आसपास साफ सफाई के अभाव में सांप बिच्‍छू आना सामान्‍य है। मच्‍छरदानी होने की वजह से टीटीई बाल बाल बच गए। बताया जा रहा है कि अमूमन ठंड के मौसम में सांपों के निकलने की घटनाएं नहीं होती हैं। एक सांप दिखने के बाद लोगों को आशंका है कि अन्य सांप भी हो सकते हैं। इसे लेकर भय का माहौल बना हुआ है।