UP news
गोंडा : घंटो मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने किया मगरमच्छ का 'शिकार' , स्थानीय लोगों में था भय का माहौल
गोंडा l जिले के कटरा शिवदयाल गंज के कनकपुर गांव के एक तालाब से वन विभाग की टीम ने एक मगरमच्छ को पकड़ा है। पकड़े गए मगरमच्छ को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
बरसात के दिनों में आई बाढ़ में एक मगरमच्छ बाढ़ के पानी के साथ बह कर कटरा शिवदयाल गंज बाजार के उत्तर दिशा में कनकपुर गांव के एक तालाब में आ गया था। जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी थी। उस समय वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने का कई प्रयास किया लेकिन उसे पकड़ नहीं पाई
इधर तालाब में पानी कम होने पर अक्सर वह तालाब में घूमते हुए व तालाब के किनारे बैठ कर धूप सेंकते हुए दिखाई पड़ जाता था। स्थानीय लोगों ने फिर इसकी वन विभाग को दी। जिस पर वन दरोगा अरुण तिवारी, वन रक्षक राम सेवक सोनकर, राम बहादुर शुक्ल को लेकर रविवार को तालाब के किनारे मगरमच्छ को पकड़ने के लिए दिन भर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया।
वन दरोगा ने बताया कि तालाब के किनारे एक बड़े बिल घुस जाने से नहीं पकड़ा जा सका। बिल करीब बीस फुट गहरी एक मकान की नींव तक था। उन्होंने बताया कि रात्रि में पिंजड़ा लेकर उसी बिल के पास रख दिया तथा चार लोगों वहीं बैठाकर कर उसके निकलने का इंतजार करने लगे।
रात्रि में करीब दो बजे जैसे ही मगरमच्छ निकल कर पिंजड़े में घुसा वहां पर बैठे लोगों ने तुरंत दरवाजा बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि मगरमच्छ को पकड़ कर नवाबगंज नर्सरी पर रखा गया है। अधिकारियों से निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।