Headlines
Loading...
गोरखपुर : दो दिवसीय दौरे पर गृह जनपद पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ , बाबा का लिया आशीर्वाद

गोरखपुर : दो दिवसीय दौरे पर गृह जनपद पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ , बाबा का लिया आशीर्वाद

गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधिश्वर योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। यहां पहुंचते ही उन्होंने बाबा गोरखनाथ से आशीर्वाद लिए, वहीं महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए।

बता दें कि सीएम योगी महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा संचालित नर्सिंग कॉलेज के दीप प्रज्जवलन एवं सेवा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उसके बाद शाम 5 बजे राप्ती तट पर आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री हाबर्ट बंधे से गुरु गोरक्षनाथ घाट तक पहुंचने के लिए नई सीसी सड़क तक सीसी नाली का भी शिलान्यास करेंगे। इन सभी विकास परियोजनाओं की लागत करीब 60.65 करोड़ रुपये है। लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी मौजूदगी रहेगी।

लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री योगी दोनों घाट का निरीक्षण करेंगे। गुरु गोरक्षनाथ घाट से मोटर बोट पर बैठकर श्रीराम घाट जाएंगे। इस अवसर पर भव्य दीपोत्सव, राप्ती आरती के साथ ही भजन संध्या का भी आयोजन होगा।