Headlines
Loading...
गोरखपुर : सीएम योगी ने दिए निर्देश, इलाहीबाग से राप्ती नदी में मिलने वाला नाला बनेगा पक्का

गोरखपुर : सीएम योगी ने दिए निर्देश, इलाहीबाग से राप्ती नदी में मिलने वाला नाला बनेगा पक्का

गोरखपुर । जनपद में अभी कच्चा नाला बनाकर राप्ती नदी के पुराने पुल के पास गिराए जा रहे इलाहीबाग नाले को अंडरग्राउंड बनाया जाएगा। बड़े और ऊंचे ह्यूम पाइप से पक्का नाला बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद नगर निगम ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। जल निगम को पत्र लिखकर प्रस्ताव बनाने को कहा है।

राप्ती तट पर बने राज घाट के पास गिरने वाले इलाहीबाग नाले को आनन-फानन में सिंचाई विभाग ने डायवर्ट कर दिया था। इसके लिए तकिया घाट से कच्चा नाला बनाया गया है। तकिया घाट से डायवर्ट हुए नाले की लंबाई तकरीबन एक किलोमीटर है। इतने लंबे नाले को ह्यूम पाइप से बनाने पर सफाई को लेकर आने वाली दिक्कतों के मद्देनजर जल निगम व सिंचाई विभाग ने मंथन करने के बाद तय किया है कि नाले की सफाई के लिए जगह-जगह मेनहोल बनाए जाएंगे।

नगर आयुक्‍त अंजनी कुमार सिंह का कहना है कि तकियाघाट से डायवर्ट किए गए इलाहीबाग नाले को अंडरग्राउंड करने के लिए जल निगम को पत्र लिखा गया है। जल निगम को यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराना है। वहीं जल निगम के अधिशासी अभ्रियंता रतनसेन सिंह का कहना है कि ह्यूम पाइप से नाले को अंडरग्राउंड बनाया जाएगा। इसको लेकर सिंचाई विभाग से वार्ता हो रही है। ह्यूम पाइप का डायमीटर कितना होगा, इस पर निर्णय नहीं हो सका है। नाले की सफाई के लिए जगह-जगह मेनहोल बनाए जाएंगे। वहीं नगर निगम के मुख्‍य अभियंता सुरेश चंद्र का कहना है कि अभी नाले से दूषित पानी राप्ती नदी में गिर रहा है। इससे नदी में प्रदूषण हो रहा है। आने वाले दिनों में नगर निगम नाले के पानी को फाइटो या बायोरेमिडिएशन (जैविक उपचार) विधि से शोधित कराने की योजना बना रहा है। इसके बाद राप्ती नदी में गिरने वाले नाले के पानी में दूषित तत्वों की मात्रा काफी कम हो जाएगी।