Headlines
Loading...
ग्रेटर नोएडा : पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुए मेवाती गैंग के तीन गो तस्कर , भारी संख्या में हथियार बरामद

ग्रेटर नोएडा : पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुए मेवाती गैंग के तीन गो तस्कर , भारी संख्या में हथियार बरामद

ग्रेटर नोएडा. नोएडा पुलिस ने बीती रात एक मुठभेड़ में तीन गो तस्करों को धर दबोचा है. पुलिस और तस्करों के बीच काफी देर तक गोलियां चली, जिसमें गोली लगने कारण तीनों घायल हो गए. पकड़े गए गो तस्कर मेवाती गैंग के सदस्य हैं. पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है.



ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि मुठभेड़ रबुपुरा थाना इलाके के मिर्जापुर गांव के पास हुई है. उन्होंने बताया कि इनमें से एक बदमाश का नाम साजिद उर्फ चिमड़ा है. बुलंदशहर के गुलावटी का रहने वाला साजिद कई अपराधों में संलिप्त है. उसके खिलाफ लूट और चोरी के करीब 38 मुकदमें दर्ज हैं. दूसरा बदमाश जावेद भी गुलावटी का रहने वाला है. वहीं, तीसरे बदमाश ने अपना नाम फुरकान बताया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.