Headlines
Loading...
हरियाणा के फरीदाबाद में कम समय में अमीर बनने के लालच ने बनाया अपराधी, कर्ज उतारने के लिए शुरू की गांजे की तस्करी।

हरियाणा के फरीदाबाद में कम समय में अमीर बनने के लालच ने बनाया अपराधी, कर्ज उतारने के लिए शुरू की गांजे की तस्करी।



हरियाणा। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 ने उड़ीसा से गांजा लाकर फरीदाबाद में बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य को आज पुलिस नेे गांजा समेत दबोचा है। पुलिस ने उसे सेंट्रल थाना इलाके से गिरफ्तार किया है। वह अपने साथियों के साथ ट्रांसपोर्ट की मदद से गांजा मंगाकर फरीदाबाद में सप्लाई करता है। गिरफ्तार अभियुक्त को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है, जबकि उसके फरार साथियों की तलाश जारी है। क्राइम ब्रांच प्रभारी सुमेर सिंह को सूचना मिली कि सेक्टर-7 थाना इलाके की कृष्णा कॉलोनी निवासी निशांत गांजा तस्करी का काम करता है। जो कुछ लोगों के साथ मिलकर ट्रांसपोर्ट के जरिए गांजा मंगाकर फरीदाबाद में सप्लाई करता है। इस सूचना के बाद क्राइम ब्रांच ने अपना जाल बिछा दिया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक यमुना पार उत्तर प्रदेश से केजीपी एक्सप्रेस से होता हुआ गांजा लेकर सेंट्रल थाना इलाके से होकर फरीदाबाद जा रहा है। इस सूचना के बाद क्राइम ब्रांच ने नाकाबंदी कर आरोपी के आने का इंतजार करने लगी। पुलिस ने पलास्टिक कट्टे में गांजा लेकर आ रहे एक युवक की तलाशी ली तो कट्टे से गांजा बरामद किया। पुलिस ने सेंट्रल थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया तथा उसके कब्जे से 31 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया।

लॉकडाउन में गाड़ी का कामकाज खत्म होने के बाद निशान्त के कमाई का कोई साधन नहीं रहा। गाड़ी की किस्त जमा न होने पर उस पर लॉकडाउन में काफी कर्जा हो गया था। गाड़ी को भी फाइनेंसर ले गए। इस कर्जा को उतारने व मोटा पैसा कमाने के लालच में आकर उसने गांजा की सप्लाई शुरू कर दी। इसे लेकर उसने अपने जानकार ओमपाल, उसके भान्जे टोनू उर्फ सतेन्द्र व मोनू निवासी सन्त नगर के साथ मिलकर यह धंधा शुरू किया। तीनों ने मिलकर फरीदाबाद मे गाजा स्पलाई का काम शुरू कर दिया। ये राज्य उडीसा से ट्रांसपोर्ट की मदद से बडी-2 गाड़ियों में काफी मात्रा में गांजा मंगवाते हैं। आरोपी फरीदाबाद के अन्दर सप्लाई का काम करते हैं। जिनसे आरोपी निशान्त ने कई बार गांजा पत्ती लाकर आगे स्पलाई किया है तथा खुद भी फुटकर मे गांजा बेचने का काम करता है। पुलिस ने इस मामले में उसके साथी औमपाल, टोनू, सत्येंद्र व मोनू की तलाश शुरू कर दी है।