Headlines
Loading...
इंदौर के भंवरकुआं में ट्रांसपोर्ट कारोबारी की पत्नी का व्हाट्सएप हैक कर हैंकरो ने रिश्तेदारों से मांगे पैसे।

इंदौर के भंवरकुआं में ट्रांसपोर्ट कारोबारी की पत्नी का व्हाट्सएप हैक कर हैंकरो ने रिश्तेदारों से मांगे पैसे।



इंदौर। साइबर क्राइम दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है हाल ही में इंदौर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी की पत्नी का साइबर क्रिमिनल्स ने व्हॉट्सएप्प हैक कर लिया इसके बाद कॉन्टैक्ट में मौजूद करीब 200 लोगों के पास मैसेज भेजकर पैसों की मदद भी मांग की वहीं जब कुछ रिश्तेदारों ने ट्रांसपोर्ट कारोबारी की पत्नी के पास फोन कर मदद का कारण पूछा तो जाकर उन्हें इस घटना के बारे में पताा चला मामला इंदौर के भंवरकुआं थाने का है। जहां पालदा शुभसिटी में रहने वाली बबीता का व्हॉट्सएप्प ठगों ने हैक कर लिया। बताया जा रहा है कि बबीता का जियो नेट थोड़ा स्लो चल रहा था। इसी बीच उनके पास एक कॉल आया, जिसमें शख्स ने कॉल सेंटर में काम करने वाले लोगों की भाषा में बात की शख्स ने मदद का भरोसा दिलाते हुए एक नंबर पर कॉल करने को कहा जब बबीता ने फोन किया तो अधूरी बात के बीच ही फोन कट गया वहीं, दूसरी और बबीता का व्हॉट्सएप्प भी बंद हो गया बबीता ने मामले की जानकारी पति को दी और दोनों ने मिलकर व्हॉट्सएप्प को अपडेट भी किया लेकिन वह चालू नहीं हुआ।

कुछ देर के बाद ही बबीता और कारोबारी पति के पास रिश्तेदारों के कॉल आए, जिसमें उन्हें बताया कि भाभी व्हॉट्सएप्प पर पैसे मांग रही हैं जब उन्हें लगातार रिश्तेदारों और परिचितों के कॉल आने लगे तो वह समझ गए कि बबीता का व्हॉट्सएप्प हैक कर लिया गया है ऐसे में गौरव के पास जो भी फोन आए, उन्होंने परिचितों से पैसे न देने का अनुरोध किया लेकिन दो से तीन रिश्तेदारों ने ठगों द्वारा बताए गए एकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिये थे ऐसे में मांमले की सूचना दंपती ने क्राइम ब्रांच, साइबर थाना और मध्य प्रदेश के इंदौर अंतर्गत भंवरकुआं थाने में की।