Headlines
Loading...
हमीरपुर : दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दमखम , दर्जनों पहलवानों ने लिया भाग

हमीरपुर : दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दमखम , दर्जनों पहलवानों ने लिया भाग

हमीरपुर / भरुआसुमेरपुर। वसंत पंचमी पर्व पर कस्बे के धर्मेश्वर बाबा मोहल्ले में दो दिवसीय दंगल का आयोजन शुरू हुआ। दंगल में एक दर्जन पहलवानों के बीच रोचक मुकाबला हुआ। शाम के समय अचानक मौसम बिगड़ जाने से दंगल रोक दिया गया।

कस्बे के धर्मेश्वरबाबा मोहल्ले में दो दिवसीय दंगल का आयोजन हुआ। दंगल का शुभारंभ आयोजक जय प्रकाश उर्फ बब्बू दीक्षित ने एसओ वीरेंद्र प्रताप सिंह के साथ मिलकर किया। अल्फास अलीगढ़ ने टेढ़ा के पवन को पटकनी दी। जगदीश बदायूं ने आकाश मुरादाबाद को पराजित किया। गोपाल महुआ व लोकेश आगरा, समरजीत सढ़ा, रोहित मध्यप्रदेश की कुश्ती बराबरी पर छूटी। छोटू खप्टिहा बांदा ने राजू मुरादाबाद को पटकनी देकर जीत दर्ज की। शिवा बदायूं एवं राहुल आगरा के मध्य कुश्ती बराबरी पर छूटी।
मध्य प्रदेश के अमर सिंह ने जहादर मुरादाबाद को पटकनी दी। बारिश होने कारण अन्य पहलवानों की कुश्तियां नहीं हो सकीं। आयोजक ने बताया बुधवार को महिला पहलवान रेनू कानपुर, भारती दिल्ली, मोनिका दहरियाणा की कुश्ती होगी। दंगल का संचालन सुरेश यादव दपसौरा व रेफरी की भूमिका रामकिशुन नन्ना ने निभाई। इस मौके पर राजन दीक्षित, रमाशंकर यादव, जीत यादव आदि मौजूद रहे ।