Headlines
Loading...
हापुड़ : छावनी में तब्दील हुईं रेलवे स्टेशन ,  प्रदर्शन के लिए पहुंचे किसान यूनियन के कार्यकर्ता

हापुड़ : छावनी में तब्दील हुईं रेलवे स्टेशन , प्रदर्शन के लिए पहुंचे किसान यूनियन के कार्यकर्ता

हापुड़ । जिले में कृषि कानूनों के विरोधी संगठन बृहस्पतिवार की दोपहर 12 बजे से ट्रेन रोकेंगे। इससे पहले जनपद के रेलवे स्टेशनों को पुलिस-प्रशासन ने छावनी में तब्दील कर दिया है। सुबह से ही भारी पुलिस बल गढ़ रेलवे स्टेशन पर मौजूद है। इस दौरान उपद्रवी कोई हिंसा न फैलाएं, इसके लिए रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं, आरआरएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है। ताकि, आवश्यकता पड़ने पर उनका सहयोग लिया जा सके।

कृषि कानूनों के विरोधी संगठनों ने बृहस्पतिवार (आज) को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रेल रोकने का आह्वान किया हुआ है। इसको लेकर पुलिस- प्रशासन के अधिकारी सतर्क हैं। सुबह करीब 11 बजे एसपी नीरज कुमार जादौन, एसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने गढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान एसपी ने कहा कि किसी भी सूरत में उपद्रव नहीं होना चाहिए। हालांकि, 11:45 बजे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव सतवीर त्यागी के नेतृत्व में कुछ कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इसके अलावा हापुड़, पिलखुवा के रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हालांकि, गढ़ रेलवे स्टेशन पर कोरोना संक्रमण के चलते अभी किसी भी ट्रेन का ठहराव नहीं है।