Headlines
Loading...
वाराणसी के सारनाथ में बीते देर रात्रि मोबाईल चलाने को लेकर पति- पत्नि के बीच हुई मारपीट पति ने किया रेलवे ट्रैक के सामने किया आत्महत्या का प्रयास।

वाराणसी के सारनाथ में बीते देर रात्रि मोबाईल चलाने को लेकर पति- पत्नि के बीच हुई मारपीट पति ने किया रेलवे ट्रैक के सामने किया आत्महत्या का प्रयास।



वाराणसी। पति-पत्नी के बीच आपने भिन्न-भिन्न प्रकार के विवाद और लड़ाई झगड़े तो सुने होंगे लेकिन वाराणसी से सारनाथ में एक अलग तरह की घटना सामने आई है सारनाथ थानांतर्गत खालिसपुर में रविवार को देर रात मोबाइल चलाने को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया जिसके बाद आहत पति ने गुस्से में आकर पंचकोशी रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। आत्महत्या के प्रयास में वो विफल हुआ लेकिन बुरी तरह से घायल हो गया मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया घायल की स्थिति चिंताजनक बनी हुई हैै। मिली जानकारी के अनुसार अशोक जायसवाल सैदपुर (गाजीपुर) जिले का मूलनिवासी है सारनाथ खालिसपुर में अपनी पत्नी सीमा के साथ किराये के मकान में रहता है अशोक पेशे से ड्राइवर है और वो ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है रविवार को देर रात लगभग 12:30 बजे मोबाइल चलाने को लेकर अशोक व पत्नी सीमा के बीच बहस होने लगी, बात इतनी बढ़ गई कि इसके बाद झगड़ा मारपीट में तब्दील हो गया। इससे नाराज अशोक घर से भागकर चाला गया उसने पंचकोशी रेलवे क्रासिंग से गुजर रही ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुआ लेकिन इस दौरान वह बुरी रगड़ से घायल हो गया मौके पर पहुंचे सरायमोहना चौकी प्रभारी अभय सिंह ने 108 नंबर डायल कर एम्बुलेंस बुलाकर अशोक को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है डॉक्टरों के अनुसार लगातार इलाज के बाद भी अशोक जायसवाल की हालत चिंताजनक बनी हुई हैै।