Headlines
Loading...
इस दौर में सड़क पर चलने वाले पुरुष नहीं हैं सुरक्षित ! अश्लील हरकतें कर छेड़छाड़ करने वाली महिलाएं गिरफ्तार

इस दौर में सड़क पर चलने वाले पुरुष नहीं हैं सुरक्षित ! अश्लील हरकतें कर छेड़छाड़ करने वाली महिलाएं गिरफ्तार

हरिद्वार: अक्सर खबर सामने आती हैं कि किसी पुरुष ने राह चलते महिला के साथ छेड़छाड़ की. लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ महिलाएं ही इस अमानवीय हरकतों का शिकार होती हैं. पुरुषों को भी रोजमर्रा की जिंदगी में कई बार ऐसी घटिया हरकतों से रूबरू होना पड़ता है. एक ऐसी ही खबर हरिद्वार से सामने आई है. जहां कुछ महिलाएं सड़क किनारे आने-जाने वाले पुरुषों को अश्लील इशारें करती थीं. आने- जाने वाले राहगीरों के साथ छेड़छाड़ करती थीं. 


नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 8 महिलाओं को रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार किया गया है. इन सभी महिलाओं पर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के बाहर राहगीरों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है. इनकी गिरफ्तारी एसपी सिटी के आदेश के बाद हुई है. खास बात है कि ये 8 महिलाएं देश की अलग-अलग कोनों से हरिद्वार आई हैं. इनमें दो महिलाएं उत्तर प्रदेश के बिजनौर और सहारनपुर की हैं. बाकि महिलाएं कोटद्वार, छत्तीसगढ़ और हरिद्वार की हैं. 


यह पहली बार नहीं हैं, जब इन महिलाओं को गिरफ्तारी की गई हो. इससे पहले साल 2019 में अक्टूबर महीने में भी इन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था. श्रवणनाथ नगर में होटल और गेस्ट हाउसों के आस-पास पुलिस ने अभियान चलाकर करीब 20 महिलाओं को गिरफ्तार किया था. उस वक्त इन महिलाओं को कोर्ट में पेश किया गया. इसके परिवार वालों हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया. हालांकि, ये अपनी हरकतों से बाज नहीं आईं, तो पुलिस ने वापस गिरफ्तार कर लिया है. अब एक बार फिर इन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.