Headlines
Loading...
बॉलीवुड फिल्म तांडव सीरीज पर विवाद में अमेजन प्राइम की भारतीय प्रमुख अपर्णा पुरोहित को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली राहत।

बॉलीवुड फिल्म तांडव सीरीज पर विवाद में अमेजन प्राइम की भारतीय प्रमुख अपर्णा पुरोहित को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली राहत।


इलाहाबाद। हाईकोर्ट ने तांडव वेब सीरीज को लेकर दर्ज एफआईआर के तहत अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्यवाही पर रोक लगा दी है। साथ ही उनकी अग्रिम जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित कर लिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने दिया है। अपर्णा पुरोहित समेत अन्य लोगों के खिलाफ गौतमबुद्धनगर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इन लोगों पर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। याची का कहना है कि सीरीज काल्पनिक है और डिस्क्लाइमर में पहले से ही यह लिखा गया है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया और फैसला आने तक याची के विरुद्ध आपराधिक मामले के तहत उत्पीड़नात्मक कार्यवाही पर रोक लगा दी है।

दरअसल तांडव वेब सीरीज के पहले ही एपिसोड में एक्टर जीशान अयूब भगवान शिव के कैरेक्टर में दिखते हैं। यह यूनिवर्सिटी के थिएटर का एक सीन है, जिसमें मंच संचालक उनसे पूछता है कि भोलेनाथ कुछ करिए। रामजी के फॉलोअर्स तो लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं। इस पर जीशान अयूब कहते हैं, क्या करूं अपनी प्रोफाइल पिक चेंज कर दूं। इस पर मंच संचालक कहता है कि इससे कुछ नहीं होगा। आप कुछ अलग करिए। इस सीन को लेकर पूरा विवाद हो रहा है। बीजेपी के कई नेता इस सीरीज को बैन करने तक की मांग भी कर चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी के कई नेता ने सीरीज पर हिन्दुओं की धार्मिक भावना को आहत करने का आरोप लगाते हुए सीरीज पर बैन लगाने की मांग की थी। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इस वेब सीरीज को लेकर ट्वीट किया था, 'तांडव दलित विरोधी है और हिंदुओं के खिलाफ सांप्रदायिक घृणा से भरी हुई है। आप लोग इसके खिलाफ सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखें।'' यही नहीं कपिल मिश्रा ने मंत्रालय की ईमेल आईडी भी दी थी। कई खबरों में तांडव के कलाकारों समेत अमेजन प्राइम टीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।