
UP news
जौनपुर : पूर्वांचल विवि के सहायक कुलसचिव के निरीक्षण से अफरा-तफरी , कुलपति के निर्देश पर की गई कार्यवाही
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया शोध संस्थान में बुधवार को सहायक कुलसचिव के निरीक्षण से अफरा-तफरी मची रही। यह निरीक्षण विश्वविद्यालय से गायब रहने वाले शिक्षक व कर्मियों के खिलाफ कुलपति के निर्देश पर की गई है।कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या परिसर के पठन-पाठन एवं कार्यों को लेकर गंभीर हैं। शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए पूरा जोर दे रही हैं। कहा कि जिम्मेदारी में उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया शोध संस्थान में कुलपति के निर्देश पर सहायक कुलसचिव दीपक सिंह व कुलपति के निजी सचिव डाक्टर केएस तोमर ने निरीक्षण किया। इन्होंने संस्थान में पहुंचते ही पहले तो उपस्थित रजिस्टर कब्जे में ले लिया। बीते दिनों कुलपति के द्वारा टीवी मरीजों के गांव को गोद लेने के लिए मीटिग बुलाई गई थी। जिसमें रज्जू भैया संस्थान के पांच शिक्षक गायब थे और किसी अन्य जनपद से फेसबुक लाइव थे।
विश्वविद्यालय में शिक्षा व संस्थान में कार्य बेहतर ढंग से संचालित हो। किसी छात्र, शिक्षक व विद्यालय संचालक को कोई दिक्कत न हो। इसलिए समय से सभी की उपस्थिति जरूरी है। निरीक्षण आगे भी चलेगा। उदासीनता बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।