
UP news
जौनपुर : विधानसभा में उठाऊंगी पुलिस अभिरक्षा में मौत का मामला : सुषमा पटेल ( विधायक )
जौनपुर / सिकरारा : पुलिस अभिरक्षा में मृत कृष्ण कुमार यादव के स्वजनों के आंसू पोंछने मुंगराबादशाहपुर की बसपा विधायक सुषमा पटेल शनिवार को चकमिर्जापुर (इब्राहिमाबाद) पहुंचीं। स्वजनों के प्रति संवेदना जताते हुए उन्होंने आश्वस्त किया कि वह इस मामले को 18 फरवरी को विधानसभा में उठाएंगी। जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई नहीं करेगी तब तक सदन की कार्रवाई नहीं चलने देंगी। कहा कि भाजपा राज में पुलिस निरंकुश हो गई है। अपराध की बाढ़ आ गई है। पुलिस कस्टडी में बेगुनाहों की हत्या की जा रही है।
वहीं पुलिस अभिरक्षा में मृत लूट के आरोपित कृष्ण कुमार यादव के शव का शुक्रवार की आधी रात में रामघाट पर पुलिस की कड़ी चौकसी में दाह संस्कार हुआ। इसके बाद अलसुबह से हलकान प्रशासन ने राहत की सांस ली। एहतियात के तौर पर देररात आए वाराणसी जोन के आइजी विजय सिंह मीणा अंत्येष्टि के बाद मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर वापस चले गए। घटना के दूसरे दिन शनिवार को चकमिर्जापुर गांव व बक्शा थाने पर पीएसी तैनात रही।
आरोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या व लूट का मुकदमा दर्ज होने के बाद कृष्ण कुमार के शव को मोर्चरी हाउस के बाहर घेरकर बैठीं महिलाओं ने रात आठ बजे पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया। करीब एक घंटे में पोस्टमार्टम में लगा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, एसपी राज करन नय्यर, एएसपी (सिटी) डाक्टर संजय कुमार, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव समेत बड़़ी तादाद में सपाजन पोस्टमार्टम हाउस पर डटे रहे। इसी दौरान मौके की नजाकत को देखते हुए आइजी विजय सिंह मीणा भी आ गए। जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर स्वजन पोस्टमार्टम के बाद शव घर न ले जाकर सीधे रामघाट ले जाने पर सहमत हो गए। लाइन बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र यादव ने सहयोगियों को वाहन के साथ मृत कृष्ण कुमार के घर भेजा। पुलिसकर्मी उसके अन्य स्वजनों को अंत्येष्टि स्थल पर लेकर आए। रात लगभग 12 बजे कड़ी चौकसी के बीच अंत्येष्टि संपन्न हो जाने के पश्चात स्वजनों के घर चले जाने पर जिला प्रशासन को चैन आया।