Headlines
Loading...
जौनपुर : जनपद में पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन, बोली पूर्वांचल विवि के शिक्षक क्षय रोगी को लें गोद

जौनपुर : जनपद में पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन, बोली पूर्वांचल विवि के शिक्षक क्षय रोगी को लें गोद

जौनपुर । क्षय रोग उन्मूलन के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर उत्तर प्रदेश से संबद्ध सभी महाविद्यालयों और विवि शिक्षकों को एक-एक क्षय रोगी को गोद लेने का निर्देश दिया है। कुलपति को इसका समग्र ब्योरा तैयार कर रिपोर्ट राजभवन भेजने को कहा और उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं से भी अपील की कि वह भी एक-एक मरीज को गोद लेकर उसे स्वस्थ बनाने में सहयोग करें। पूर्वांचल विवि के कुलपति सभागार में बैठक में राज्यपाल ने क्षय रोगी उन्मूलन अभियान की समीक्षा की। जिला प्रशासन और विवि प्रशासन को मिलकर इस दिशा में काम करने का निर्देश दिया

रेड क्रॉस सोसायटी और 23 स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में राज्यपाल ने अभियान के दौरान अब तक हुए कार्यों की रिपोर्ट मांगी। बताया कि 709 क्षय रोगियों को गोद लिया गया था। इसमें 257 बाल टीबी रोगी भी शामिल हैं। अधिकांश मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ. मनोज वत्स ने बताया कि सभी क्षय रोगियों को रेड क्रॉस की ओर से दूध, घी, शहद, फल के पैकेट उपलब्ध कराए जाते रहे हैं।

सचिव डॉ. मनोज वत्स ने बताया कि लायंस क्लब, रोटरी क्लब सहित अन्य संस्थाओं ने भी अपने स्तर से मदद की है। उन्होंने कुलपति से कहा कि विवि के प्रत्येक शिक्षक एक-एक क्षय रोगी को गोद लें। इसी तरह संबद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य की भी यह जिम्मेदारी तय की जाए कि एक क्षय रोगी को गोद लेकर स्वस्थ बनाएं। सभी स्कूलों से भी इसमें सहयोग के लिए डीएम को निर्देशित किया।

कहा कि सिर्फ इस सहयोग मात्र से ही 50 हजार से अधिक बच्चों को क्षय रोग से मुक्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारे खून में सेवा भाव है इसीलिए सेवा के लिए लोग आगे आकर कार्य करते हैं। देश के क्षय रोग से ग्रसित मरीजों में से 20 प्रतिशत मरीज सिर्फ उत्तर प्रदेश में हैं। इसीलिए और अधिक मेहनत एवं लगन से कार्य करने की आवश्यकता है। बैठक में डीएम मनीष कुमार वर्मा, एसपी राजकरन नय्यर, सीडीओ अनुपम शुक्ल, सीएमओ डॉ. राकेश कुमार, डॉ. आरके सिंह आदि मौजूद रहे।