![जौनपुर : एक बच्चे के लिए काल बना गुब्बारा , स्वांस नली में फंसने से इलाज के दौरान बच्चे की मौत](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjS_-qbSWXSvbWgE5NaZlU0rnTVQxjLW-IaggINMys2_TjGUAjyIbG1eEeHL0gS1gruIE6nNbI1QdB5T-FtgoyMUmaiMzzwGeSWKMV5zXHB6VUaZ0sZ9N1KKG1L6DdfCY1EzuArcvgzOLU/w700/1613396500642859-0.png)
UP news
जौनपुर : एक बच्चे के लिए काल बना गुब्बारा , स्वांस नली में फंसने से इलाज के दौरान बच्चे की मौत
जौनपुर । जिले में एक बच्चों के खेलने के लिए गुब्बारा सबसे बेहतर खिलौना माना जाता रहा है लेकिन गुब्बारा जानलेवा साबित हो जाएगा इसका किसी को अंदाजा नहीं था। पूरा मामला जौनपुर जिले का है जहां पर खेलने के लिए गुब्बारा फुलाने के दौरान उल्टी सांस लेते ही गले में फंस गया और स्वांस नली से चिपककर सांसों को ही रोक दिया। आनन फानन परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल तो गए लेकिन स्वांस नली तक पहुंचे गुब्बारे की वजह से दम घुटने लगा और बच्चे ने आखिरकार काफी प्रयास के बाद दम तोड़ दिया।
पूरा मामला जौनपुर जिले में बरसठी थाना क्षेत्र के रायपुर दुर्गापुर गांव का है। जहां एक छः वर्षीय बालक के गले मेंं गुब्बारा फुलाने के दौरान उल्टी सांस लेने के समय मुंह में ही गुब्बारा चला गया। मुंह से जबतक उसे निकाला जाता वह सांस के जरिए स्वांस नली में जा फंंसा और आनन फानन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान सोमवार की भोर अस्पताल में बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के मौत की जानकारी होने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। परिजन उस घड़ी को कोस रहे थे जब उन्होंने बच्चे को खेलने के लिए गुब्बारा थमाया था। वहीं क्षेत्र में बच्चे की मौत के बाद गुब्बारे से हुए हादसा होते ही चर्चा का विषय बन गया । वहीं परिवार में कोहराम का मौहाल हैं ।