
KESHARI NEWS24
UP news
जौनपुर : बगैर सत्यापन के खरीदा गया लाखों का धान, भुगतान के लिए किसान परेशान
जौनपुर । जिले में लक्ष्य से अधिक धान की खरीद की गई है। वहीं दूसरी तरफ व्यवस्था में खामी के कारण अन्नदाता धान बेचने व भुगतान के लिए दर-दर भटक रहे हैं। निर्धारित समय से पूर्व जहां केंद्रों पर ताला लटक गया वहीं पोर्टल बंद होने से आनलाइन सत्यापन व खरीद की इंट्री नहीं हुई। ऐसे में सरपतहां क्षेत्र में तीन हजार कुंंतल धान की इंट्री न होने से किसानों का 56 लाख रुपये का भुगतान फंसा हुआ है। किसान समितियों का चक्कर काट रहे हैं।
क्षेत्रीय सहकारी समिति अरसियां, सरायमोहिउद्दीनपुर, साधन सहकारी समिति शेषपुर व सुइथाकलां पर खोले गए क्रय-केंद्रों पर किसानों द्वारा धान बेचने के बावजूद भुगतान मिलने की आशा न के बराबर रह गई है। ज्यों-ज्यों शासन द्वारा खरीद बंद होने की निर्धारित तिथि 28 फरवरी नजदीक आ रही है किसानों की चिंता बढ़ती ही जा रही है। लालापुर के सुरेश पांडेय, भैंसौली के संतोष सिंह, अरसियां के रवींद्र तिवारी समेत सैकड़ों किसानों की रातों की नींद गायब है।
यह समस्या जिला प्रशासन द्वारा एक माह पूर्व आनलाइन पोर्टल बंद करने से खड़ी हुई है। क्षेत्र में सिर्फ उपरोक्त चारों समितियों को मिलाकर ही लगभग तीन हजार कुंतल धान पोर्टल पर आनलाइन होने से रह गया। पूरे जिले के आंकड़ों को देखें तो समस्या वाकई काफी गंभीर है। इस संबंध में नाम न छापने की शर्त पर एक समिति के सचिव अपनी पीड़ा बयां करते हुए कहते हैं कि किसान भुगतान के लिए दबाव बना रहे हैं और जिला प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। इसी संबंध में दूसरे सचिव बताते हैं कि यदि पोर्टल न चालू हुआ तो किसानों को मार्केट रेट पर भुगतान करने या फिर धान वापस करने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा।
केंद्रीय विपणन शाखा को छोड़कर पूरे जिले में धान खरीद एक माह पहले से ही बंद है। यदि इसके बाद भी किसी केंद्र पर बिना सत्यापन के धान खरीदा गया है तो इसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं है। हमारे पास उक्त तिथि के बाद खरीदे गए धान का कोई रिकार्ड नहीं है। -