Headlines
Loading...
जौनपुर :समाजवादी पार्टी के सभासद की गोली मारकर हत्या

जौनपुर :समाजवादी पार्टी के सभासद की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सोमवार की रात समाजवादी पार्टी के सभासद बाला यादव उर्फ लखंदर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह हिस्ट्रीशीटर था। जानकारी के अनुसार, सिटी स्टेशन पर टहलने के दौरान बाइक सवार छह बदमाश आए और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद सभासद को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई खोखे बरामद किए हैं। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। जांच जारी है।


दरअसल, लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव निवासी बाला लखंदर उर्फ बाला यादव (50 साल) नगर पालिका जौनपुर का सभासद था। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। सोमवार की रात करीब 9 बजे वह जौनपुर सिटी स्टेशन के पास टहल रहा था। इसी दौरान अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे। बदमाशों ने बाला को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोली बाला के सीने पर लगी और वह वहीं ढेर हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बाला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

चर्चा है कि जमीन के खरीद-फरोख्त को लेकर सभासद बाला यादव की कई लोगों से दुश्मनी थी। समझा जा रहा है कि इसी वजह से किसी ने उनकी हत्या करा दी है। घटना की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।