UP news
कानपुर : ट्रेन में मिला नोटों से भरा बैग, पैसे गिनने में बीत गया पूरा दिन, मालिक का पता नहीं
कानपुर: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्पेशल ट्रेन में 1.4 करोड़ रुपये से भरा लाल रंग का एक ट्रॉली बैग मिला है, जो दिल्ली से बिहार के जयनगर जा रहा था. बैग ट्रेन के पैंट्री कार में पड़ा हुआ मिला और जब वह सोमवार रात कानपुर पहुंचा, तो पैंट्री स्टाफ ने मामले की सूचना जीआरपी को दी, जिसने बैग को अपने कब्जे में लिया.
बैग खोलने पर यह करेंसी नोटों से भरा हुआ पाया गया. नोटों की गिनती होने तक इस मामले को गुप्त रखा गया. नोटों की गिनती का काम मंगलवार रात को पूरा हुआ जिसके बाद आयकर अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. पैंट्री स्टाफ को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वहां बैग किसने रखा था. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब तक किसी ने बैग पर दावा नहीं ठोका है.
अधिकारी ने कहा, "ट्रेन आगे की यात्रा के लिए आगे बढ़ गई लेकिन रूट के किसी स्टेशन पर बैग के गायब हो जाने के बारे में कोई रिपोर्ट नहीं लिखवाई गई है. अब अधिकारियों पर निर्भर है कि वो कैसे इस पैसे के मालिक का पता लगाते हैं."