Headlines
Loading...
कानपुर देहात : सेना से रिटायर्ड फौजी ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या , खुद थाने जाकर दी जानकारी

कानपुर देहात : सेना से रिटायर्ड फौजी ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या , खुद थाने जाकर दी जानकारी

कानपुर देहात । शिवली कस्बे के शंकरनगर मोहल्ले में रहने वाले एक पूर्व सैनिक ने घरेलू विवाद में बुधवार दोपहर पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद तमंचा लेकर वह कोतवाली पहुंच गया। इससे अफरातफरी मच गई। कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर वरिष्ठ अफसरों को इसकी सूचना देने के साथ छानबीन शुरू की है। शिवली कस्बे के शंकरनगर मोहल्ले में रहने वाले पूर्व सैनिक हरीकृष्ण त्रिपाठी (70) सेना से रिटायर होने के बाद बैंक में नौकरी कर चुके हैं। सेवा निवृत्त होने के बाद वह घर पर ही रह रहे हैं।

बुधवार दोपहर किसी बात को लेकर उनका पत्नी रेनू त्रिपाठी (65) से विवाद हो गया। इस पर उन्होने गुस्से में तमंचे से उनको गोली मार दी। इससे रेनू की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वह तमंचा लेकर कोतवाली पहुंच गए, वहां उसने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या करने की पुलिस को जानकारी दी। इससे पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। 

कोतवाल प्रमोद शुक्ला ने उससे तमंचा दूर रखवाने के बाद थाने में बिठाया। इसके बाद मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेने के साथ वरिष्ठ अफसरों को इसकी जानकारी दी। घटना की जानकारी होते ही मोहल्ले के लोग स्तब्ध रह गए। कोतवाल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। प्राथमिक जांच में घरेलू विवाद में घटना होने की बात सामने आई है।