Headlines
Loading...
कानपुर : चकेरी थाना इलाके की पुलिस की एक शर्मनाक करतूत , विधवा और गरीब दिव्यांग महिला की लापता बेटी को ढूंढने के नाम पर सरकारी गाड़ी में भरवाती रहीं डीजल-पेट्रोल

कानपुर : चकेरी थाना इलाके की पुलिस की एक शर्मनाक करतूत , विधवा और गरीब दिव्यांग महिला की लापता बेटी को ढूंढने के नाम पर सरकारी गाड़ी में भरवाती रहीं डीजल-पेट्रोल

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानुपर चकेरी थाना इलाके की पुलिस की एक शर्मनाक करतूत सामने आई है. कानपुर पुलिस ने विधवा और गरीब दिव्यांग महिला से उसकी लापता बेटी को ढूंढने के लिए गाड़ी में डीजल-पेट्रोल भरवाने के नाम पर पैसे वसूल किए. इसके बाद भी इस महिला की बेटी नहीं मिली. संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच बिठा दी गई है.


कानपुर के थाना चकेरी के अंतर्गत सनिगवां निवासी विकलांग विधवा वृद्धा गुड़िया की नाबालिग बेटी एक महीने से लापता है. चकेरी थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी. महिला ने अपने ही दूर के एक रिश्तेदार पर बेटी को गायब करने का आरोप लगाया. लेकिन पुलिस ने उसकी एक भी बात नहीं सुनी, चौकी जाने पर उसको डांट कर भगा देते थे.


विकलांग महिला गुड़िया ने बताया पुलिस से वह लगातार बेटी को खोजने की गुहार लगा रही थी. मगर पुलिस ने बेटी खोजने के नाम पर उससे गाड़ी में डीजल डलवाने की बात कही और उसने पैसे भी जैसे-तैसे करके दे दिए. लगभग 10 से 12 हजार रुपए का डीजल पुलिस की गाड़ी में डलवा चुकी है. महिला ने यह भी बताया एक दो बार पुलिस वाले गाड़ी से बेटी को लेने के लिए गए पर बेटी को लेकर नहीं आए. उसने बताया कि अब उसके पास पैसे नहीं है अब वह डीजल कहां से डलवा दे. महिला ने ये भी कहा कि वो लखनऊ में मुख्यमंत्री के ऑफिस तक शिकायत करने के लिए गई थी लेकिन वहां से भी कुछ नहीं हुआ.


सोमवार को महिला वैशाखी की मदद से कानपुर एसएसपी ऑफिस पहुंची. महिला ने रो-रोकर डीआईजी एसएसपी डॉक्टर से मदद की गुहार लगाई. उन्होंने पुलिस को तुरंत महिला की बेटी को ढूंढने का आदेश दिया और खुद अपनी गाड़ी से महिला को 6 किलोमीटर दूर चकेरी थाने भिजवाया. महिला की आपबीती सुनकर डीआईजी ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर किया. इस मामले में विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. 

कानपुर पुलिस ने महिला का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि संबंधित पुलिस चौकी इंचार्ज को हटा दिया गया और मामले की जांच के लिए विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस ट्वीट में कहा गया है कि थाना चकेरी पर मामला दर्ज है. लड़की की बरामदगी के लिए सीओ कैंट के निर्देशन में 4 टीमें गठित की गई हैं और चौकी इंचार्ज सनिगवां राजपाल सिंह को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

पूरे मामले को लेकर डीआईजी कानपुर डॉ. प्रितिंदर सिंह ने बताया कि थाना चकेरी पर अभियोग पंजीकृत है लड़की की बरामदगी के लिए सीओ कैट के निर्देशन में 4 टीमे बनाई गई हैं. चौकी इंचार्ज सनिगवां उप निरीक्षक राजपाल सिंह को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिये गए हैं.