
UP news
लखनऊ : रिश्वत लेने वाले लेखपाल गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा
लखनऊ. सरोजनी नगर इलाके में दस हजार रूपए की घूसखोर लेते हुए लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई करते हुए लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ा है. इससे पहले कल ही टीम ने कानूनगो को गिरफ्तार किया था उसने जमीन की पैमाईश करने के लिए 15 हजार रूपए की मांग की थी.
लखनऊ समेत कई शहरों में लगातार करप्शन के मामले देखे जा रहे हैं. इसे लेकर एंटी करप्शन टीम भी सक्रिय हो चुकी है. इसी के चलते लखनऊ की एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को दस हजार रूपए के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.