Headlines
Loading...
लखनऊ: थाने के सामने सरिये से लदी गाड़ी पलटी, सिपाही के वजह से बाल-बाल बचे राहगीर

लखनऊ: थाने के सामने सरिये से लदी गाड़ी पलटी, सिपाही के वजह से बाल-बाल बचे राहगीर

लखनऊ. लखनऊ सीटी चौकी थाने के सामने सरियों से लदा हुआ हाफ डाला पलट गया जिसके बाद बड़ा हादसा होने से बच गया. पास में ही थाने के सिपाही की सूझबूझ के चलते राहगीरों की जान बचा ली गई है. सिपाही ने मौके पर अगर मुश्तैदी न दिखाई होती तो आने जाने वाले लोगों की जान भी जा सकती थी. 

हादसे के समय आईपी सिंह एसीपी के ड्राइवर उपेंद्र राय हालात को देखते हुए काफी सूझबूझ से काम किया जिसके कारण राहगीरों की जान बचाई जा सकी. जब सरियों से लदा हाफ डाला पलटने के कारण पीछे आ रही था तो उन्होंने आसापास से आ रही गाड़ियों को समय रहते चेताना शुरू कर दिया जिसके कारण लोगों की जान बच सकी.

वहीं बताया जा रहा है कि सिपाही ने अगर मुस्तैदी नहीं दिखाई होती तो कई कुंटल सरिया से लदी गाड़ी आने जाने वाले लोगों पर पलट सकती थी. जिसके कारण किसी की जान भी जा सकती थी.