
UP news
लखनऊ : घरों में बिजली मीटर की रीडिंग करने आएगी महिलाएं, प्रशिक्षण हुआ जारी
लखनऊ. राजधानी में अब महिलाएं बिजली मीटर की रीडिंग लेने का काम भी करेंगी. इसके लिए 8 ब्लॉकों की महिलाओं को विकास भवन में स्वयं सहायता समूह के ग्रुप एजेंट के साथ बिलिंग और पेमेंट संबंधी प्रशिक्षण दिया गया. महिलाओं को प्रशिक्षण वर्तमान में कार्य कर रही मीटर रीडिंग एजेंसी द्वारा दिया गया. महिलाएं फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर रीडिंग लेने का कार्य करेंगी.
अधीक्षण अभियंता डीके त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत राजधानी के माल, मलिहाबाद, अमेठी, गोसाईगंज, काकोरी, मोहनलालगंज, बीकेटी, दुबग्गा चिनहट की महिलाओं और युवतियों को मीटर रीडिंग के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस कड़ी में मंगलवार को 60 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया. अभी तक वॉलेट बनाकर बिल जमा किया जा रहा था. महिलाओं के वॉलेट के बिल की राशि करती थी और उपभोक्ता का पैसा महिला रखती थी.
त्रिपाठी ने यह भी बताया कि अब महिलाओं द्वारा मीटर एजेंसी की तर्ज पर ऑनलाइन मीटर रीडिंग ली जाएगी. इसके लिए 550 रुपये प्रति रीडिंग बिजली विभाग देगा और यदि उपभोक्ता मौके पर ही बिजली का बिल जमा करना चाहेंगे तो यह सुविधा भी मौके पर महिलाएं देंगी. बिजली विभाग इसके लिए 12 रुपये प्रति शुल्क देगी.कुल 17.50 रुपए तक एक उपभोक्ता से महिलाएं रीडिंग और बिजली बिल जमा करके कमा सकेंगी.