Headlines
Loading...
लखनऊ: लोकभवन के बाहर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, सिविल अस्पताल में भर्ती

लखनऊ: लोकभवन के बाहर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, सिविल अस्पताल में भर्ती

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार की सुबह करीब 11.30 बजे लोकभवन के बाहर युवक ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक को बचाकर सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया है. डॉक्टरों ने बताया कि युवक 30 प्रतिशत जला है. आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक ने लेखपाल पर आरोप लगाया है. 

हजरतगंज थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि कन्नौज के मुंडारा के रहने वाले उमाशंकर ने सोमवार की सुबह हजरतगंज स्थित लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. वह करीब 11.30 बजे लोकभवन पहुंचा और वहां अपनी जेब से पेट्रोल की बोतल निकाली और खुद पर उड़ेल ली. पुलिसकर्मी उसतक पहुंचते तबतक उसने खुद को आग लगा ली. 

हजरतगंज प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है उमाशंकर का जमीनी विवाद चल रहा है जिसमें लेखपाल को रिपोर्ट लगानी है लेकिन वह आनाकानी कर रहा है. पीड़ित ने लेखपाल की शिकायत कई उच्चाधिकारियों से की है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है.  युवक ने परेशान होकर आत्मदाह का निर्णय लिया. पुलिस के मुताबिक उमाशंकर कन्नोज से लखनऊ चारबाग पहुंचा और वहां से बापू भवन चौराहे पर आ पहुंचा और फिर लोकभवन के सामने खुद को आग लगा ली. पुलिस मामले की जांच के लिए कन्नौज के अधिकारियों से संपर्क कर रही है.