
UP news
महाराजगंज : पिस्तौल में गोली नहीं भर पाए कई इंस्पेक्टर , एसपी बोले " दोबारा लो ट्रेनिंग "
महाराजगंज । प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर मुस्तैद रहने का निर्देश सीएम की तरफ़ से दिया गया है , लेकिन महाराजगंज एसपी के सामने मॉक ड्रिल में कई पास हुए हुए तो कुछ दरोगा फेल भी हो गए। एसपी प्रदीप गुप्ता ने सभी पुलिस कर्मियों को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति मुस्तैद रहने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। ऐसे में अभी से बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। पिछले चुनाव में जिन गांवों में विवाद की नौबत आई थी, वहां पुलिस अफसर खुद पहुंचे। ग्रामीणों व संभावित प्रत्याशियों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था की अपील करें। अराजकतत्वों को चिन्हित कर लें। पुलिस वालंटियर की टीम को सक्रिय कर जन संवाद कायम करें।
एसपी प्रदीप गुप्ता ने जेल से छूट कर आए अपराधियों पर पैनी निगाह रखने का निर्देश दिया। मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि मानक के मुताबिक संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर रूटचार्ट समेत सभी तैयारी शुरू कर लें। जिससे जरूरत पड़ने पर सूचनाएं एकत्र करने में असहज की स्थिति का सामना नहीं करना पड़े।
पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कर्मियों को दंगा रोधी हथियारों का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें कुछ थानाध्यक्षों का प्रदर्शन बेहद अच्छा था। जिनको दिक्कत आई उन्हें जानकारी दी गई। मौके पर ही सिखाया गया। ऐसे प्रशिक्षण काफी उपयोगी होते हैं।