UP news
मुरादाबाद : सामूहिक विवाह समारोह में बोले सीएम योगी , बेटियों की शादी के बाद अब उनके बच्चों के लिए खुलेंगे अवासीय विद्यालय
मुरादाबाद l सामूहिक विवाह समारोह में आज 2600 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। नव दंपती को आशीर्वाद देने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो श्रमिक राष्ट्र का निर्माण करते हैं, वे अपना भविष्य सुरक्षित नहीं कर पाते। हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके भविष्य का निर्माण करें।
श्रमिकों की बेटियों के लिए विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इतना ही नहीं उनके बच्चों के लिए 18 मंडलों में अवासीय विद्यालय भी खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी फैसलों ने हमे इस स्थिति में पहुंचाया कि हम इस तरह के बड़े आयोजन कर पा रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने मजदूर और किसान दोनों का ख्याल रखा है। विभिन्न योजनायें चलाई हैं। इसके अलावा योगी ने कार्यक्रम में विकास योजनाओं का भी लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने विकास की योजनाएं भी गिनाईं।