Headlines
Loading...
मुरादाबाद : मझोला पुलिस के खिलाफ फूटा आक्रोश , अंबेडकर पार्क में सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने धरना

मुरादाबाद : मझोला पुलिस के खिलाफ फूटा आक्रोश , अंबेडकर पार्क में सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने धरना

मुरादाबाद। आठ दिन पूर्व लापता हुए युवक की बरामदगी और दलित शिक्षिका के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से दलित समाज के लोगों का धैर्य जवाब दे गया। मझोला पुलिस के खिलाफ उनका आक्रोश फूट पड़ा। अंबेडकर पार्क में सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने धरना दिया। इसके बाद जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे। डीएम और एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी गई कि यदि जल्द ही लापता युवक को सकुशल बरामद नहीं किया गया और दलित शिक्षिका के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी।

मझोला थानाक्षेत्र के गांव लांकड़ी निवासी महेंद्र सिंह ट्रांसपोर्टर हैं। उनका 23 वर्षीय पुत्र मगन कुमार 11 फरवरी से लापता है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी तो दर्ज की। इसके बाद मगन को तलाश करना भूल गई। परिजनों ने दो लोगों पर बेटे का अपहरण किए जाने का आरोप भी लगाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ तक करना मुनासिब नहीं समझा। समय बीतने के साथ परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी है। इसी को लेकर गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए। इसके बाद जुलूस की शक्ल में पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। डीएम के न मिलने पर उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट महेंद्र पाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि मगन कुमार को शीघ्र बरामद नहीं किया गया तो अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस दौरान मगन कुमार की मां मुन्नी देवी बेहोश होकर गिर पड़ीं। मौके पर मौजूद परिजनों ने किसी तरह उन्हें संभाला।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि 14 फरवरी को मझोला थाना क्षेत्र में ही दलित शिक्षिका की गला घोंटकर हत्या की गई थी। मझोला पुलिस अभी तक युवती के हत्यारों का सुराग भी नहीं लगा सकी है। इन दोनों घटनाओं से दलित समाज में भारी रोष है। प्रदर्शनकारियों ने दलित युवती के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने, पीडि़त परिवार को पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने, पीडि़त परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराकर दोषियों को फांसी की सजा देने और पीडि़त परिवार के जान-माल की सुरक्षा कराने की मांग की गई।

इसके बाद प्रदर्शनकारी एसएसपी दफ्तर पहुंचे और वहां भी जोरदार नारेबाजी की। एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला और ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इन दोनों मामलों का खुलासा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में संघ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य एडवोकेट, चंदन सिंह रैदास, महेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, नीरज कुमारी, पुष्पेंद्र सिंह, मदन कुमार, दीपक कुमार, हरद्वारी, मनोज कुमार, मेघराज सिंह, राजेश कुमार समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।