UP news
मऊ : आईएएस से एमएलसी बने अरविंद शर्मा ने गृह जनपद को दिलाया एक और ट्रेन की सौगात, गुजरात जाना बनाया आसान
मऊ । एमएलसी बनने के बाद पूर्व आईएएस अरविंद शर्मा ने अपने गृह जिले मऊ के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है। मऊ को उन्होंने एक और ट्रेन की सौगात दी है। गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस को मऊ जंक्शन पर भी रोका जाएगा। इस ट्रेन को मऊ में रोकने के लिए एके शर्मा ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से आग्रह किया था। इस ट्रेन का स्टापेज मऊ में होने से लोग न सिर्फ महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन जा सकेंगे बल्कि गुजरात के कई शहरों तक पहुंच आसान हो जाएगी। एके शर्मा लंबे समय तक गुजरात में ही तैनात रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री बनने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी के साथ लंबे समय तक काम किया।
एमएलसी एके शर्मा ने 14 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने से पहले ही अपने गृह जनपद के विकास का कार्य शुरू कर दिया। 18 जनवरी को विधान परिषद सदस्य के लिए उन्होंने पर्चा भरा और पांच फरवरी को एमएलसी के रूप में शपथ ग्रहण किया। इस अल्प समय में ही एमएलसी शर्मा ने न सिर्फ कोविड-19 के चलते बंद मऊ-आनंदविहार एक्सप्रेस का संचालन शुरू कराया, बल्कि मऊ से दिल्ली के बीच 14 फरवरी को एक नई सुपरफास्ट का संचालन भी करा दिया। इस बीच गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस के ठहराव की जनपदवासियों की विशेष मांग पर सीधे रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की। आननफानन में रेलवे ने उनकी मांग मान भी ली।
पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से मऊ जंक्शन पर गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस के ठहराव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। आगामी दो मार्च से यह ट्रेन नियमित रूप से मऊ जंक्शन पर रुकना शुरू करेगी। इसके ठहराव के साथ ही रूट में भी थोड़ा सा परिवर्तन किया गया है। अब यह ट्रेन सूरत नहीं जाएगी। यह ट्रेन अब आणंद, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी के रास्ते चलेगी। गोरखपुर से देवरिया सदर, मऊ, वाराणसी, प्रयागराज, सतना होते हुए यह अहमदाबाद जाएगी।