Headlines
Loading...
आजमगढ़ जिले में मिला एक नया कोरोना पाजिटिव मरीज।

आजमगढ़ जिले में मिला एक नया कोरोना पाजिटिव मरीज।



आजमगढ़। गुरुवार को प्रशासन ने राहत की सांस ली। गुरुवार को सिर्फ एक युवती की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। 19 वर्षीय इस युवती के अलावा जांच में बाकी सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। जबकि इस दौरान 1406 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। वहीं पिछले 24 घंटे में कई दिनों से अपना इलाज करा रहे तीन संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई। इस तरह से अब तक 5999 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 5878लोग अब तक कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। जबकि 96 लोग अपनी जानें गंवा चुके हैं। सीएमओ डॉ. एके मिश्र ने बताया कि जबकि 24 संक्रमित लोग अभी अपना इलाज करा रहे हैं।