Headlines
Loading...
अब एक बार फिर से देश में बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस के मामले ये राज्यों की बढ़ी मुस्किल।

अब एक बार फिर से देश में बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस के मामले ये राज्यों की बढ़ी मुस्किल।



नई दिल्ली। कई दिनों की राहत भरी खबरों के बाद एक बार कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते आंकड़े चिंता पैदा करने लगे हैं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,264 नए मामले सामने आए हैं इस महीने में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में कोरोना के केस दर्ज हुए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले फिर से बढ़े हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1.45 लाख हो गई है देश में अब तक कोरोना से 1.09 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं वहीं 1.10 करोड़ लोगों को अब तक कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।

स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक देश में 5 दिनों से लगातार कोरोना (Coronavirus) के नए मामले बढ़ रहे हैं और ये एक बड़ी चिंता है जनवरी के मुकाबले फरवरी में तेज़ी से मामले बढ़े हैं अभी तक केवल महाराष्ट्र और केरल में ही कोरोना के केस बढ़ रहे थे लेकिन अब छत्तीसगढ़ में नए केस बढ़ रहे हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ कह रहे हैं कि लोगों में कोविड प्रोटोकॉल को लेकर लापरवाही बढ़ रही है जिसका खामियाजा सभी लोगों को भुगतना पढ़ रहा हैै।




मंत्रालय के मुताबिक जनवरी के मुकाबले फरवरी में एक्टिव केस ज्यादा तेजी से बढ़े हैं बीते 5 दिनों से लगातार पहले के मुकाबले ज्यादा नए मामले सामने आए हैं फरवरी में अब तक 11 दिन एक्टिव मामले ज्यादा आए। केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, एमपी में मामले तेज़ी से बढ़े हैं. हालात को देखते हुए महाराष्ट्र में कोरोना(Coronavirus) गाइडलाइंस को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है. वहां पर यवतमाल और अकोला जिले में लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया हैै।
एक जगह इकट्ठे होने से संक्रमित हो रहे हैं लोग हेल्थ एक्सपर्टों का कहना है कि एक साथ बड़ी संख्या में एक जगह इकट्ठे होने से लोग संक्रमित हो रहे हैं. खासतौर पर पार्टी, शादी और दूसरे समारोह में ज्यादा संक्रमण बढ़ रहा है देश में ब्राजील स्ट्रेन के कोरोना (Coronavirus) के भी मामले सामने आए हैं इससे पहले दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन स्ट्रेन के भी कोरोना के मामले मिले थे। 
यदि देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र इस समय टॉप पर बना हुआ है। वहां पर कोरोना के बढ़ते मामलों को इस प्रकार समझा जा सकता है।