Headlines
Loading...
प्रयागराज : वसंत पंचमी स्‍नान पर आने से पूर्व जानें यह नियम , आज शाम से यातायात रहेगा प्रतिबंधित

प्रयागराज : वसंत पंचमी स्‍नान पर आने से पूर्व जानें यह नियम , आज शाम से यातायात रहेगा प्रतिबंधित

प्रयागराज ।  माघ मेले का चौथा स्‍नान वसंत पंचमी का होगा। वसंत पंचमी स्‍नान पर्व कल यानी मंगलवार को है। आप भी वसंत पंचमी के स्‍नान को अपने वाहन से आ रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें। क्‍योंकि इस दिन प्रयागराज में यातायात प्रति‍बंधित रहेगा। यातायात डायवर्जन की जानकारी अगर आपको नहीं होगी, तो परेशान हो सकते हैं।


पहला स्‍नान पर्व मकर संक्रांति के साथ ही प्रयागराज माघ मेला 2021 की शुरूआत हुई थी। उसके बाद दूसरा स्‍नान पर्व पौष पूर्णिमा था। इसी दिन से एक माह का कल्‍पवास भी शुरू हुआ। वहीं माघ मेले में तीसरा और सबसे महत्‍वपूर्ण स्‍नान पर्व मौनी अमावस्‍या था। इसके बाद चौथा स्‍नान पर्व वसंत पंचमी 16 फरवरी को है। वसंत पंचमी स्नान पर्व के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्वालुओं के सुगम आवागमन एवं सुरक्षा कारणों से मेला प्रशासन ने तैयारी की है। मेला क्षेत्र में आने वाले समस्त वाहनों के लिए यातायात डायवर्जन और पार्किग की व्यवस्था की गई है।

आज शाम छह बजे से संगम क्षेत्र में वाहन प्रतिबंधित रहेंगे

 पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉक्‍टर राजीव नारायण मिश्र के अनुसार आज यानी सोमवार की शाम छह बजे से 17 फरवरी की रात 12 बजे तक अथवा भीड़ समाप्ति तक संगम क्षेत्र में वाहन नहीं चलेंगे। सिर्फ प्रशासनिक और चिकित्सीय वाहनों के आवागमन की छूट रहेगी। अन्‍य वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग की सुविधा भी दी गई है। मेले में आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन निम्न स्थानों पर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा कर सकेंगे।

प्लाट नंबर 17
• पांटून पुल वर्कशाप के समीप
• गल्ला मंडी दारागंज
हेलीपैड के पास बनी पार्किंग
 • काली सड़क पर यातायात पुलिस लाइन के सामने (दो पहिया वाहनों की पार्किंग)
• ओल्ड जीटी कछार।