Headlines
Loading...
 प्रयागराज : संघ प्रमुख मोहन भागवत का जनपद में दो दिवसीय दौरा , इस वजह से बेहद खास है दौरा

प्रयागराज : संघ प्रमुख मोहन भागवत का जनपद में दो दिवसीय दौरा , इस वजह से बेहद खास है दौरा

प्रयागराज. संघ प्रमुख मोहन भागवत कल से दो दिनों के प्रयागराज दौरे पर रहेंगे. भागवत संगम की रेती पर लगे माघ मेले में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. मोहन भागवत मुख्य रूप से गंगा की आरती और पूजा अर्चना करेंगे. इसके अलावा वो संघ के सहयोगी संगठन गंगा समग्र की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. माघ मेले में संघ प्रमुख का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. माना यह जा रहा है कि वह अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत होने पर यहां मां गंगा और संगम की रेती का आभार जताने के लिए आ रहे हैं. रामलला के भव्य मंदिर के शिलान्यास के बाद संगम की रेती पर यह उनका यह पहला कार्यक्रम है.

दरअसल, राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले तमाम आंदोलनों का केंद्र बिंदु प्रयागराज ही रहा है. इसके साथ ही तमाम कार्यक्रमों की रणनीति भी यही तय की गई थी. कुंभ और माघ मेला में कई धर्म संसद व संत सम्मेलन यहीं आयोजित किए गए थे. कई कार्यक्रमों में खुद मोहन भागवत ने भी शिरकत की थी. वह जिस जगह गंगा पूजन व आरती करेंगे, वहां 1500 खास मेहमानों के बैठने का भी इंतजाम किया जा रहा है. माना यह जा रहा है कि वह यहां पर लोगों को संबोधित करेंगे और यहीं से देश को कोई बड़ा संदेश भी दे सकते हैं.


मोहन भागवत कल यानी शुक्रवार 19 फरवरी को दोपहर में प्रयागराज पहुंचेंगे. वह गंगा किनारे स्थित संघ कार्यालय जाकर प्रमुख लोगों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे से संगम पर मां गंगा की आरती व पूजन करेंगे.



संगम पर पूजा-अर्चना करने के बाद वह माघ मेले में विश्व हिंदू परिषद के कैंप में लगाई गई गंगा समग्र अभियान और नमामि गंगे की प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे. अगले दिन 20 फरवरी को सुबह 8 बजे से गंगा समग्र की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में कार्यवाहक डॉ कृष्ण गोपाल और वीएचपी के महासचिव चंपत राय में शामिल रहेंगे. गंगा समग्र की बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के भी शामिल होने की उम्मीद है.